इन्दौर. डायरेक्टर आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की इन्दौर (Indore) यूनिट ने 1534 किलोग्राम गांजा (भांग) के साथ रायपुर (Raipur) (Raipur) में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, गांज की कीमत तकरीबन रु 3.07 करोड़ है, टीम ने राजधानी रायपुर (Raipur) (Raipur) में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)पासिंग के एक ट्रक को शंका के आधार पर रोक जांच की तो यह ट्रक गांजा (कैनबिस) ले जा रहा था. वाहन में गांजा को जैविक खाद के नीचे छुपा दिया गया था.यह ट्रक आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)की अरकू घाटी से आ रहा था और इसे पायलट कार से ले जाया जा रहा था. गांजा की खेप महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहटा जा रही थी. कार्टेल के कुल पांच सदस्यों को रोक दिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से 1534 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया गया. आगे की जांच जारी है.
चालू वित्त वर्ष में DRI इन्दौर (Indore) जोनल यूनिट ने 21 गिरफ्तारियों के साथ 5,842 किलोग्राम गांजा की जब्ती की है, पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में जब्त गांजा की मात्रा को पार करते हुए, 16 गिरफ्तारियों के साथ 5672 किलोग्राम.