![]()
यरूशलम, 16 जुलाई . ड्रूज लड़ाकों और सीरियाई अंतरिम Government के बलों के बीच हिंसक झड़पों के बीच इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से दर्जनों ड्रूज नागरिक दक्षिणी सीरिया में दाखिल हो गए हैं. इजरायली सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल की सेना ने कहा कि सैनिक इन नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. ये लोग इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में मौजूद मजदल शम्स से सीरिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित द्रुज गांव में गए थे.
इजरायल के आर्मी रेडियो के मुताबिक, यह घटना लेबनान के ड्रूज समुदाय द्वारा social media पर सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वेदा में अपने समुदाय के समर्थन में की गई अपील के बाद हुई.
इजरायल ने Tuesday को स्वेदा शहर और उसके आसपास सीरियाई सेना के काफिलों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई सैनिक मारे गए और घायल हुए. इससे स्थानीय ड्रूज सशस्त्र समूहों, बेडौइन जनजातियों और सीरियाई अंतरिम Government की सेनाओं के बीच चल रही झड़पें और तेज हो गईं.
ड्रूज एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक समुदाय है, जो इस्लाम से उत्पन्न हुआ है और मुख्य रूप से सीरिया, लेबनान, इजरायल और जॉर्डन में रहता है.
इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने स्वेदा क्षेत्र में सीरियाई सेना और हथियारों पर हमले का आदेश दिया है, क्योंकि सीरियाई Government इनका इस्तेमाल ड्रूज समुदाय के खिलाफ करने की योजना बना रही थी.
सीरिया ने इजरायल की इस कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि इन हमलों में सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है.
इससे पहले, Tuesday को सीरिया के रक्षा मंत्री ने स्वेदा में युद्धविराम की घोषणा की थी, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ समझौते के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही गई थी. हालांकि, एक प्रमुख ड्रूज आध्यात्मिक नेता ने स्थानीय लड़ाकों से इसका विरोध करने का आह्वान किया.
सीरियाई सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने Government और उसके सहयोगियों पर कम से कम 19 ड्रूज नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया, जिनमें 12 लोगों की हत्या एक गेस्ट हाउस में की गई.
–
एफएम/एएस