नई दिल्ली, 1 मई . आशुतोष की हैट्रिक, गौरव नेगी और सनवाल के दो दो गोलों, करण नायर, रुद्रांश और आर्य के एक-एक गोल से द ड्रीम टीम ने पश्चिम हीरोज को 10 गोलों से पीट कर डीएसए ए डिवीजन लीग में बड़ी जीत के साथ पूरे अंक अर्जित किए l
एक अन्य मैच में यंग ब्वायज ने धृतेन और नवोबो के गोलों से ईमी हीरोज को 3-0 से हराया l पराजित टीम का आत्मघाती गोल अक्षय ने किया l ईमी हीरोज को महिला वर्ग में भी हार का सामना करना पड़ा l रॉयल रेंजर्स की प्लेयर्स ऑफ द मैच तरिनी सिबल ने ईमी पर विजयी गोल जमाया l
सीनियर डिवीजन में गढ़वाल डायमंड ने एम 2 एम को 5-1 से हरा कर आकर्षक जीत दर्ज की l विजेता के गोल पॉल,अरुण,थापर,कमल और अलतू ने किए l बिकसन ने पराजित टीम का गोल बनाया l अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य रोमांचक मुकाबले में अजमल ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 से पराजित किया l
–
आरआर/