द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

New Delhi, 15 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू ने Wednesday को देश के पूर्व President और India रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर President भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर उन्होंने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके देश के विकास में योगदान को याद किया.

President भवन के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से साझा की गई जानकारी में कहा गया, “President द्रौपदी मुर्मू ने India के पूर्व President डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर President भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.”

डॉ. अब्दुल कलाम, जिन्हें ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ और ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में देश को वैज्ञानिक उपलब्धियों और नेतृत्व की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. रक्षा अनुसंधान और अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उनके योगदान के कारण India ने मिसाइल तकनीक और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाई.

डॉ. कलाम की जयंती को हर वर्ष देशभर में ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, ताकि शिक्षा और नवाचार के प्रति उनके समर्पण को याद किया जा सके.

बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 79वीं जयंती पर विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई. उसके बाद से ही अब तक प्रतिवर्ष विश्व छात्र दिवस को 15 अक्टूबर को मनाया जाने लगा.

वहीं दूसरी ओर, Wednesday को ही President भवन में केरल के Governor राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात President भवन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई.

इस बात की जानकारी President भवन की ओर से आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी गई. पोस्ट में कहा गया, “केरल के Governor राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने President द्रौपदी मुर्मू से President भवन में मुलाकात की.”

वीकेयू/डीएससी