Friday , 31 March 2023

11वीं-12वीं क्लास में लर्निंग फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार‎:सीबीएसई 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को देगी विषयवार स्किल ट्रेनिंग‎

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर‎ से 11वीं-12वीं क्लास में लर्निंग फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार‎ किया गया है. इस ड्राफ्ट के लिए सीबीएसई स्कूलों के‎ प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से फीडबैक लिया जाएगा. बोर्ड की‎ ओर से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को बेहतर ढंग से‎ लागू करने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है.

इसके तहत‎ स्टूडेंट्स सिर्फ सीखें ही नहीं, बल्कि कैसे सीखना है इसके‎ लिए काम करना होगा. इस पॉलिसी का मकसद‎ कम्पीटेंसी बेस्ड एजुकेशन के लिए काम करना है जिससे‎ लर्निंग आउटकम के बेहतर नतीजे हासिल हो सकें. हालांकि‎ बोर्ड की ओर से कई तरह के प्रयास किए गए हैं.

लेकिन अब‎ बोर्ड की ओर से सीबीएसई-सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन‎ असेसमेंट के तहत एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के सहयोग से‎ ग्यारहवीं-बारहवीं क्लास के 12 विषयों के लिए लर्निंग फ्रेमवर्क‎ तैयार किया गया है. इस लर्निंग फ्रेमवर्क का मकसद स्टूडेंट्स‎ की जानकारी, स्किल्स और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे‎ हासिल करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. इस फ्रेमवर्क की‎ मदद से टीचर्स, स्टूडेंट्स और अन्य स्टेक होल्डर्स की ओर से‎ एक ही तरह की गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.‎

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …