लंदन, 28 दिसम्बर . ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने ‘संपन्न भारत-ब्रिटेन साझेदारी की नींव’ रखी.
लैमी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के साहसिक आर्थिक सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदल दिया. उनकी विरासत आधुनिक भारत को आकार दे रही है और उनके विजन ने आज के संपन्न यूके-भारत साझेदारी की नींव रखी. उनके परिवार और भारतीय लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
दुनिया भर के नेताओं और राज्य प्रमुखों ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है.
इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने ने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व की तारीफ की.
ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते सहित अमेरिका और भारत को करीब लाने के लिए उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व प्रधानमंत्री को एक उत्कृष्ट राजनेता बताया, जिन्होंने भारत के आर्थिक विकास और इसके वैश्विक हितों में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके प्रयासों के लिए याद किया, जिन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए ‘नींव तैयार की.’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में मैक्रों ने कहा, ” डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में भारत ने एक महान शख्स और फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया. उन्होंने अपना जीवन अपने देश के लिए समर्पित कर दिया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.”
रामचंद्र पौडेल ने एक्स पर लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हम बहुत दुखी हैं. डॉ. सिंह भारत के एक दूरदर्शी नेता थे. मैं भारत सरकार और भारत के लोगों तथा शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं.”
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया था. मनमोहन सिंह लगातार दो कार्यकाल के लिए, 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
नब्बे के दशक की शुरुआती में दम तोड़ती भारतीय अर्थव्यवस्था को वित्त मंत्री के रूप में डॉ सिंह ने आर्थिक सुधारों के जरिए नया जीवन दिया. उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है.
–
एकेएस/एमके