Thursday , 30 March 2023

भूपाल नोबल्स की डॉ कंचन राणावत को मिला इंस्पायरिंग वुमन अवार्ड में देश भर में पांचवा व प्रदेश  में दूसरा स्थान 

उदयपुर बीएन विश्वविद्यालय की डॉ कंचन राणावत ने बीएन विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया. फोर्थ स्प्रिंग एजुकेशन संस्था और पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इंस्पायरिंग वुमन अवार्ड सीजन 3 देश में पांचवा स्थान हासिल किया. प्रथम चरण में पूरे देश में 80 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर चयनित किया गया दूसरे चरण में ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से 21 विजेता चुने जाने थे जिसमें 1 स्टेट से केवल 4 महिलाओं का चयनित किया जाना था 28 जनवरी 2023से लेकर 16 फरवरी तक चली प्रतियोगिता का परिणाम ऑनलाइन वोटिंग के जरिए हुआ, उसमें डॉ राणावत को 5100 वोट मिले प्रतियोगिता में पूरे देश में शिक्षा क्षेत्र में जुड़े 80 महिलाओं ने प्रतिभाग लिया 21 महिला में राजस्थान निवासी डॉ कंचन राणावत को देश में पांचवा और प्रदेश में दूसरा स्थान मिला डॉ.राणावत भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में चित्रकला विभाग के सहा अचार्य  पद पर कार्यरत है.  डॉ कंचन  राणावत को बी एन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक श्री मोहब्बत सिंह राठौड़ ने इस महती उपलब्धि पर  बधाई दी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …