स्वदेशी मौसम प्रणालियों से ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा: डॉ. जितेंद्र सिंह

New Delhi, 12 अक्टूबर . केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने Sunday को India मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का दौरा किया और स्वदेशी रूप से विकसित मौसम पूर्वानुमान प्रणालियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये प्रणालियां आपदा तैयारियों और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं, साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को भी बल देती हैं.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईएमडी की ओर से विकसित वेब-जीआईएस आधारित बहु-खतरा पूर्व चेतावनी निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इसने विदेशी वेंडरों पर निर्भरता समाप्त करके और वार्षिक रखरखाव लागत में 5.5 करोड़ रुपए की बचत करके लगभग 250 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत बचत करने में मदद की है. यह उपलब्धि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इसके बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने ‘मौसमग्राम’ प्लेटफॉर्म की भी समीक्षा की. यह एक अनूठा, नागरिक-केंद्रित मंच है जो गांव स्तर तक अति-स्थानीय, स्थान-विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है. यह प्रणाली अगले 36 घंटों के लिए प्रति घंटा और अधिकतम दस दिनों तक का सटीक पूर्वानुमान उपलब्ध कराती है.

उन्होंने कहा कि ‘मौसमग्राम’ सभी आधिकारिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि देश भर के नागरिकों को उनके इलाके से संबंधित समय पर और सटीक मौसम संबंधी जानकारी मिल सके.

डॉ. सिंह ने अधिकारियों के साथ बातचीत में, ‘मौसमग्राम’ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का भी सुझाव दिया जिससे इसे और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया जा सके.

उन्होंने ई-गवर्नेंस 2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर भी आईएमडी टीम को बधाई दी. इसके बाद मिशन मौसम के चल रहे कार्यान्वयन को भी रेखांकित किया, जिसका लक्ष्य 2030 तक आईएमडी की पूर्वानुमान क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना और ‘हर मौसम, हर घर मौसम’ के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

इससे पहले, डॉ. सिंह ने ‘मौसम भवन’ में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम 5.0 में भाग लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा लगाया और स्वच्छता गतिविधियों में उनके योगदान के लिए 50 ‘सफाई मित्रों’ को सम्मानित भी किया.

एसएके/डीकेपी