डॉ. इंद्रनील ने धर्मांतरण के ख‍िलाफ मध्‍यप्रदेश के सीएम के सख्‍त सजा के बयान का क‍िया समर्थन

कोलकाता, 9 मार्च . भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खान ने रविवार को से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आज के भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच से लेकर धर्मांतरण, हिंदू राष्ट्र और औरंगजेब विवाद तक हर विषय पर स्पष्ट टिप्पणी की.

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर डॉ. इंद्रनील खान ने कहा कि पूरा देश का युवा, पश्चिम बंगाल का युवा, हर शहर, हर गांव में आज लोग क्रिकेट को लेकर उत्साहित हैं. हम लोग भी विजय जुलूस की पूरी तैयारी कर चुके हैं. हमें विश्वास है कि भारत जीतेगा. भारत का नाम फिर से रोशन होगा.

धर्मांतरण पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि हर प्रदेश का अपना एक विषय होता है. मुख्यमंत्री राज्य की परिस्थितियों को देखते हुए जो उचित समझेंगे, जो निर्णय लेंगे, वही वहां के लिए ठीक होगा.

बागेश्वर धाम सरकार बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की शुरुआत होने के बयान पर डॉ. इंद्रनील खान ने कहा कि भारतवर्ष हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत है. सदियों से हम लोग हिंदू राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं. हमारे देश में रामराज्य हो, जहां किसी भी जाति-पंथ का भेदभाव न हो और हम सब सद्भाव से रहें. इसी के लिए हम लोग लड़ रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ द्वारा संभल के सीईओ की तारीफ करने पर डॉ. इंद्रनील खान ने कहा कि होली तो एक ही बार आती है, सबको पता है. सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था कितना बढ़िया है. यहां तक कि पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम भी यूपी की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हैं. सीएम योगी के शासन में उत्तर प्रदेश मॉडल राज्य बन गया है.

औरंगजेब की कब्र के विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस देश में शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, छत्रपति शिवाजी की हम लोग पूजा करते हैं, उस राष्ट्र में औरंगजेब का कोई पक्ष कैसे ले सकता है. उनको देश का इतिहास भी नहीं पता. ऐसे लोग निर्लज्ज हैं. इस विषय पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जो कहा, ठीक ही कहा है.

एफजेड/