
दिल्ली सरकार के राज्य विश्वविद्यालय डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
विश्वविद्यालय की तरफ से 18 अगस्त 2023 को भर्ती का एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक विवि की तरफ से सीनियर असिस्टेंट (जनरल, सेक्रेटेरियल सर्विस एवं आइटी), असिस्टेंट (जनरल), असिस्टेंट कम केयरटेकर, डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट, असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल सर्विसेस), स्टूडियो असिस्टेंट, स्पोर्ट्स कोच, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 सितंबर तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता
सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट किया. इसके अलावा स्टूडियो असिस्टेंट पदों के लिए 12वीं के साथ विजुअल आर्ट, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिकल वर्क, पर्फामेंस आर्ट में 2 साल के अनुभव वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– फीस जमा करें और सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म तुरंत भर दें. क्योंकि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. साथ ही विवि की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर ही आवेदन करें.