बुलंदशहर, 15 अगस्त . Samajwadi Party की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकालने पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह ने सपा पर बड़ा हमला बोला. पूजा पाल ने विधानसभा में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी.
उन्होंने कहा कि विधायक पूजा पाल के पति की हत्या हो गई थी. हमारी Government ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया. कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. Government ने पूजा पाल को न्याय दिलाने का काम किया है. इसमें अगर उन्होंने तारीफ कर दी तो यह कोई गुनाह नहीं किया. Samajwadi Party की छोटी और तुच्छ मानसिकता है.
उन्होंने सपा से सवाल किया कि क्या पूजा पाल सपा के सत्ता में आने का इंतजार करती है कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तब उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि 2027 में भी सपा का सत्ता में आने का सपना सपना ही रह जाएगा. Samajwadi Party का स्वरूप हाथी के दांत की तरह है, जो खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं.
उन्होंने कहा कि सपा की मानसिकता, विचार और सोच बदल नहीं सकती हैं. इन्हें महिला विधायक के बोलने पर आपत्ति है, तो किस बात का पीडीए? भाजपा की Government महिलाओं को सम्मान देने का काम करती है. Prime Minister Narendra Modi सबका साथ-सबका विकास-सबके विश्वास की बात करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी Government गरीबों, किसानों, युवाओं और हर वर्ग को सम्मान देने का काम करती है. हमारी Government ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए Lok Sabha और राज्यसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. देश के नए संसद भवन में पहला बिल महिलाओं के आरक्षण से शुरू हुआ. वहीं, केंद्र Government गरीबों और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. Prime Minister आवास भी महिलाओं के नाम से बन रहा है.
–
एएसएच/डीएससी