New Delhi, 27 जुलाई . भारत आज अपने पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’ और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन नेताओं ने कलाम साहब के दूरदर्शी नेतृत्व, वैज्ञानिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय कार्यों को याद करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे प्रिय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि. उन्हें एक प्रेरक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और एक महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था. उनके विचार भारत के युवाओं को एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “एक दूरदर्शी नेता और जनता के राष्ट्रपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. विज्ञान प्रयोगशाला से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक, उनके व्यापक योगदान ने एक नए और उन्नत भारत की नींव रखी है. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बने रहेंगे.”
यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’, भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है. विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धानी ने एक्स पर लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, भारत रत्न से अलंकृत “मिसाइल मैन” डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन. विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में आपका योगदान अद्वितीय है. आपने युवाओं को न केवल बड़े सपने देखना सिखाया, बल्कि उन्हें साकार करने की दिशा भी दिखाई. आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
–
पीएसके