ईवीएम पर संशय बरकरार, चुनाव आयोग को देना चाहिए पुख्ता जवाब : आलोक शर्मा

नई दिल्ली, 17 जून . ईवीएम और चुनाव आयोग पर लग रहे आरोपों को लेकर ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स बताया था, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि ईवीएम तो छोड़िए 1970 से 1980 के दशक में जिस सैटेलाइट्स को चांद पर भेजे थे, क्या उनको हम यहां बैठकर कंट्रोल नहीं करते हैं. खबरों के माध्यम से पता चल रहा है कि ईवीएम को केवल हैक करने और हेरफेर करने तक की बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि बाजार में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि ईवीएम में कितने वोट पड़े और कितने निकले, तमाम जगहों पर इसमें अंतर आ रहा है. इसके पीछे की वजह क्या है, इस संबंध में चुनाव आयोग कोई सही जवाब नहीं दे पा रहा है. हम चाहते हैं कि इस मामले में पारदर्शिता आए और इसके जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.

ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है, कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग की ओर से खारिज किए जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब बेबुनियाद है. अगर कहीं पर डीएम और चुनाव आयोग मिल जाते हैं और ईवीएम बदल देते हैंं, तो फिर जो मर्जी कर लीजिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को संशय का पुख्ता जवाब देना चाहिए.

पीएसके/