Patna, 19 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच Patna जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में एनडीए में शामिल सभी Political दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में भारी संख्या में जनता मौजूद थी. एनडीए का दावा है कि जनता उनके साथ है.
दीघा से विधायक संजीव चौरसिया ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और कहा कि सभी को बहुत-बहुत अभिनंदन है, बधाई है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी पांच पांडवों का यह सम्मेलन हो रहा है. एनडीए के पांच प्रमुख घटक दलों (भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, और आरएलएम) के कार्यकर्ता एकजुटता के साथ उस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. चौरसिया ने Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में दीघा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जमकर सराहना की.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हुआ है, खास तौर पर दीघा विधानसभा क्षेत्र में जो काम हुआ है, इसका अभिनंदन करने के लिए भारी संख्या में जनता कार्यकर्ता सम्मेलन में आई है. उन्होंने केंद्र और राज्य Government के संयुक्त प्रयासों से बिहार में आई प्रगति का जिक्र किया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्र में काम हुआ है.
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच एनडीए Government की उपलब्धियों को पहुंचाएं और विपक्ष के झूठे नैरेटिव का मुकाबला करें.
बता दें कि यह सम्मेलन बिहार में चल रही एनडीए की श्रृंखला का हिस्सा है, जहां विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है. हाल ही में बिहार के दूसरे जिलों में भी ऐसे सम्मेलन हुए हैं.
तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फिर से बिहार की जनता को नई ‘यात्रा’ के नाम पर बहलाने निकले हैं. सच्चाई यह है कि यह कोई यात्रा नहीं, बल्कि उनकी बौखलाहट है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पीछे छूटने का डर और महागठबंधन के अंदर की दरार ही इस नौटंकी की असली वजह है. बिहार की जनता पहले ही उन्हें ठुकरा चुकी है. आज फिर से वे नेता बनने की झूठी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है. चुनाव में सबको करारा जवाब मिलेगा.
डबल इंजन Government की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन Government दिन-रात बिहार को बदलने में जुटी है.
–
डीकेएम/जीकेटी