डबल इंजन सरकार बिहार को बनाएगी विकसित राज्य: केशव प्रसाद मौर्य

Patna, 20 नवंबर . बिहार में नीतीश कुमार ने Thursday को 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ ली. इस पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की Government बिहार को विकसित राज्य बनाएगी.

उन्‍होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की उपस्थिति में बनी यह Government बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि डबल इंजन की Government के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा.

मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार को विकास की ओर बढ़ने से राजद और कांग्रेस पार्टी रोक नहीं पाएगी. बिहार को रोकने की कोशिश करने वाले लोग पीछे छूट जाएंगे. जनता ने विकास चुन लिया है और यही एनडीए की मजबूती है. उन्होंने महागठबंधन के उस आरोप पर तंज कसा, जिसमें एनडीए की प्रचंड जीत एसआईआर की वजह से बताई गई है. उन्‍होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को अच्छी दवा दी है. अगर अभी भी उनका हाजमा ठीक नहीं हुआ है तो दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों में उन्हें हाजमोला फिर मिलेगा.

उन्होंने दावा किया कि चुनावों में जनता का स्पष्ट संदेश है कि विपक्ष के भ्रम फैलाने वाले आरोपों का कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों पर कहा कि वहां भी कमल का फूल खिलेगा और सुशासन की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में भी मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.

मौर्य ने Samajwadi Party (सपा) प्रमुख की आलोचना की. अयोध्या में सपा की जीत को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयानों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कहते थे कि हमने अवध जीता है और मगध जीतेंगे. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मगध हम जीत चुके हैं और अवध 2027 में जीतेंगे. उन्हें उनके मूल निवास सैफई भेजेंगे.

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस चाहे गठबंधन बनाए रखें या तोड़ लें, “बिहार में जो दुर्गति हुई है उससे भी बुरा उनके साथ होने वाला है.”

मौर्य ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र में महायज्ञ जैसा है. इसमें India के संविधान पर भरोसा रखने वाली सभी Political पार्टियों को हिस्सा लेना चाहिए. इसका विरोध करने वाले लोकतंत्र और India विरोधी हैं.

एएसएच/डीकेपी