New Delhi, 7 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के India पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने Thursday को दो टूक शब्दों में कहा कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं. भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के इस रुख की सराहना की.
BJP MP बृजमोहन अग्रवाल ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि यह नया India Prime Minister Narendra Modi का India है. ट्रंप कितने भी प्रयास कर लें, यह देश आत्मसम्मान वाला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में India आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. India न झुकेगा, न दबेगा, न डरेगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. अब तो पूरा विश्व अमेरिका के खिलाफ खड़ा हो रहा है और India ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, विपक्ष को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों पर उन्हें Government का साथ देना चाहिए और एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए.
BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि ट्रंप India पर दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं समझते कि India अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है. हम दुनिया के 25 फीसदी मोबाइल का निर्माण करते हैं, हमारे यहां सबसे सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है और सबसे ज्यादा रियल-टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन India में होते हैं. 1.4 अरब भारतीय एकजुट हैं और India कभी ट्रंप के सामने नहीं झुकेगा. ट्रंप की ब्लैकमेलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
BJP MP सीपी जोशी ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि Prime Minister ने देश के किसानों को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने गांव, गरीब और किसान के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. आज जो रुख उन्होंने अमेरिका के खिलाफ अपनाया है, वह इस बात का प्रतीक है कि India का नेतृत्व अब पूरी तरह राष्ट्रहित में खड़ा है.
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा India पर 50% टैरिफ लगाए जाने का फैसला सामने आने के बाद देश में Political हलचल तेज हो गई है. इसी बीच, Prime Minister मोदी ने स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है कि India अब किसी भी वैश्विक दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है. Government किसानों और देश के हितों को सर्वोपरि मानकर ही आगे बढ़ेगी.
–
पीएसके/एबीएम