डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से की अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील

बीजिंग, 28 दिसंबर . अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से टिक-टॉक पर प्रतिबंध टालने की अपील की, ताकि वह पद संभालने के बाद बातचीत के समाधान तक पहुंच सकें.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेज जारी होने के बाद ट्रंप ने टिक-टॉक के सीईओ चो शोत्स से फोन पर बातचीत की. 27 दिसंबर को प्रस्तुत एक कानूनी दस्तावेज़ के अनुसार, ट्रंप इस समय अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हैं और उम्मीद है कि उनके पद संभालने के बाद मौजूदा समस्याओं को राजनीतिक तरीकों से हल किया जा सकता है.

दस्तावेज़ में यह भी कहा गया कि ट्रंप बातचीत में कुशल हैं और उनके पास बातचीत के माध्यम से समाधान तक पहुंचने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है, जो मंच को बचाते हुए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/