नई दिल्ली, 27 फरवरी . अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए व्यापार शुल्कों से निपटने के लिए देश नई रणनीति बना रहे हैं, लेकिन चीन के लिए घरेलू चुनौतियां बनी हुई हैं, जैसे कि कमजोर खपत के बीच प्रॉपर्टी सेक्टर में धीमी वृद्धि. गुरुवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
चीन की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2024 में 5 प्रतिशत रही, जो 2023 में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि से कम है.
केयरएज रेटिंग की रिपोर्ट के अनुसार, ” चीन के लिए घरेलू स्तर पर, दो प्रमुख चुनौतियां अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रही हैं – प्रॉपर्टी सेक्टर में चल रही परेशानियां और कमजोर खपत. डेटा से पता चलता है प्रमुख प्रॉपर्टी सेक्टर इंडीकेटर जैसे कि ‘फ्लोर स्पेस स्टार्टेड’ और ‘फ्लोर स्पेस सोल्ड’ 2024 में सिकुड़ते रहे.”
रियल एस्टेट फिक्स्ड एसेट निवेश में भी लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट आई, जो लगातार तीसरे वर्ष सिकुड़ रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “चीन में उपभोक्ताओं का विश्वास निम्न स्तर पर बना हुआ है और इसकी गिरावट अपने आप में ऐतिहासिक है. यह कोविड की दूसरी लहर के बाद से ठीक होने में विफल रहा है.”
साथ ही, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रॉपर्टी सेक्टर में मंदी के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, और युवाओं में बेरोजगारी भी बहुत ज्यादा है. इन सब कारणों से ग्राहक खरीदारी करने में हिचकिचा रहे हैं.
परिणामस्वरूप, खपत कमजोर बनी हुई है, जिसका वास्तविक जीडीपी वृद्धि में योगदान कम हो रहा है. इस कमजोर खपत के कारण पिछले वर्ष उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति औसतन केवल 0.3 प्रतिशत रही और उत्पादक कीमतें दो वर्षों से अधिक समय से सिकुड़ रही हैं.
2024 में चीन के नीति निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहन प्रयासों को बढ़ाया. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इन मौद्रिक और राजकोषीय उपायों की वृद्धि को सार्थक रूप से पुनर्जीवित करने की क्षमता अभी भी देखी जानी बाकी है.
दिसंबर पोलित ब्यूरो की बैठक के दौरान, चीन के नीति निर्माताओं ने 2025 में मध्यम रूप से थोड़ी ढीली मौद्रिक नीति और अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति को लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जताई. इसलिए, आगे चलकर और अधिक प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद है, खासकर अमेरिका के साथ एक नए व्यापार युद्ध के मद्देनजर.
केयरएज रेटिंग रिपोर्ट में कहा गया है, “हालांकि, हमारा मानना है कि मौजूदा उपभोक्ता वस्तुओं का व्यापार कार्यक्रम दीर्घकालिक उपभोग वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है. अधिक सस्टेनेबल उपभोग-संचालित वृद्धि हासिल करने के लिए, चीन को अपनी रोजगार स्थिति में सुधार लाने और अपने सामाजिक सुरक्षा जाल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो सकती है.”
रिपोर्ट के अनुसार, “हमारा विश्लेषण दर्शाता है कि 2025 में एडिशनल टैरिफ से चीन की वास्तविक जीडीपी वृद्धि को लगभग 0.25पीपी तक कम कर सकता है. परिणामस्वरूप, 2025 में अवस्फीतिकारी दबाव बना रह सकता है, खासकर अगर घरेलू मांग भी कमजोर बनी रहती है. हालांकि, अभी अनिश्चितता बहुत ज्यादा है, और यह देखना जरूरी होगा कि टैरिफ-संबंधी घटनाक्रम कैसे सामने आते हैं.”
–
एसकेटी/एएस