Patna, 13 जून . Enforcement Directorate (ईडी) के Patna जोनल कार्यालय ने ठेकेदार रिशु श्री के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए तीन राज्यों में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर 11.64 करोड़ रुपए की नकदी और कई दस्तावेज जब्त किए हैं.
ईडी ने बिहार के Patna और मुजफ्फरपुर, Gujarat के सूरत और Haryana के पानीपत में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और लगभग 11.64 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए. जांच अभी जारी है.
जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई बिहार की विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) द्वारा दर्ज एक First Information Report के आधार पर शुरू की.
रिशु श्री की फर्म बिहार Government के विभिन्न विभागों जैसे जल संसाधन, स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, शहरी विकास, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बीयूआईडीसीओ), शिक्षा, भवन निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग में ठेकेदार या उपठेकेदार के रूप में काम करती है.
उन पर आरोप है कि उन्होंने निजी लाभ के लिए Governmentी अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर निविदाओं में गड़बड़ी की.
तलाशी अभियान में रिशु श्री के अलावा उनके कुछ करीबी व्यक्तियों और ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया.
इससे पहले ईडी ने इस मामले से जुड़े Governmentी अधिकारियों के Patna स्थित घरों पर भी छापेमारी की थी, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी.
ईडी के अनुसार, रिशु श्री और उनके सहयोगियों ने Governmentी ठेकों में अनियमितताओं के जरिए अवैध कमाई की और इसे विभिन्न तरीकों से छिपाने की कोशिश की. जब्त दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों से इस मामले में और गहरी साजिश का खुलासा होने की संभावना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ईडी ने कहा कि जब्त सामग्री की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
–
एसएचके/एकेजे