![]()
बेतिया, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. अब दूसरे चरण के लिए एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में Wednesday को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाल्मीकि नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की Government है, लेकिन आज भी यहां के लोगों को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ रहा है. आज खेती-किसानी से भी लोग कमा नहीं पा रहे हैं. एक जमाने में खेती काफी थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. आज उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग देश में किसी भी खराब चीज के लिए जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बताते हैं, लेकिन आज न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी शख्स ने चुनाव जीता और उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की बात की. आज विदेशों में नेहरू की बात हो रही है, लेकिन उनके देश में भाजपा उनका अपमान करती है.
उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज Government महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए दे रही है, लेकिन चुनाव के बाद नहीं मिलने वाले हैं. इनकी नीयत समझने की बात है. प्रियंका ने जनता से कहा कि पैसे ले लो, लेकिन वोट सोच समझकर दो.
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने देश को क्या कुछ नहीं दिया, लेकिन आज शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है. आज बिहार में अपराध बढ़ गए हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वोट को व्यर्थ नहीं करें. महागठबंधन यहां कई काम करना चाहता है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ यात्रा निकाली, लेकिन ये कहते हैं कि घुसपैठिए के लिए यात्रा निकाली, तो क्या यहां के वोटर घुसपैठिए हैं? महागठबंधन लोगों के अधिकरों की लड़ाई लड़ रही है.
उन्होंने पेपर लीक को लेकर भी Government को घेरते हुए कहा कि आज नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं. आज युवा 28 साल के हो गए हैं, लेकिन नौकरियां नहीं मिल रही. महागठबंधन की Government पेपर लीक रोकेगी. हम लोग परीक्षा का कैलेंडर लेकर आएंगे. युवाओं को व्यापार शुरू करने के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे. Governmentी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाएगा.
–
एमएनपी/एसके/वीसी