‘राहुल गांधी को मूर्ख मत समझिए, वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं’, केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बोला हमला

New Delhi, 2 सितंबर . Union Minister किरेन रिजिजू ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ज्यूडिशरी पर अटैक करने के लिए, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना और चुनी हुई Government को चोर बताना, यह सब कुछ वे जानबूझकर कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी नासमझ हैं. राहुल गांधी छोटे बच्चे नहीं हैं. वे सोची-समझी साजिश का बहुत बड़ा हिस्सा हैं.

संसद के मानसून सत्र में गतिरोध और बिहार एसआईआर पर विपक्ष के हंगामे से जुड़े सवालों पर Union Minister किरेन रिजिजू ने कहा, “यह न सोचें कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं और बेवकूफी का काम करते हैं, यह बिल्कुल नहीं है. बल्कि वे सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं. लोग राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं, कांग्रेस के लोगों ने ही राहुल गांधी को पप्पू कहा, भाजपा के लोगों ने नहीं कहा है. मैं नहीं मानता हूं कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं.”

समाचार एजेंसी से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा, “India में ही रह रहे देशविरोधी ताकतों के ग्रुप ने राहुल गांधी को इंफ्लूएंस किया है. वामपंथी विचारधारा के लोगों ने राहुल गांधी को इंफ्लूएंस किया है.”

Union Minister ने आगे कहा, “चिंता न करें, पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई देश को हिला नहीं सकता है. देश की जनता Prime Minister के पीछे खड़ी है. कुछ नहीं हो सकता है. Government ताकतवर है और सक्षम है. Prime Minister के नेतृत्व में India एक के बाद एक बड़ा काम कर रहा है.”

विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी पर रिजिजू ने कहा, “विपक्ष के लोग Prime Minister पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता है. कांग्रेस को सत्ता में आने के लिए सोचना होगा, क्योंकि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. जनता ने देख लिया है कि उल्टा-सीधा बोलने वाला व्यक्ति देश का नेतृत्व नहीं कर सकता है.”

भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकॉनमी’ कहने पर राहुल गांधी को Union Minister ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ही नहीं, कुछ और भी लोग हैं, जो यूट्यूब पर चैनल बनाकर India के ऊपर बोलते रहे हैं.”

रिजिजू ने आगे कहा कि सभी देश अपने-अपने हितों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ लगाए. लेकिन, ऐसे ग्लोबल स्लो डाउन की स्थिति में India ने 7.8 जीडीपी ग्रोथ सिक्योर की. यह दर्शाता है कि पीएम मोदी India को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं और आगे ले जा रहे हैं.

डीसीएच/एबीएम