Ahmedabad, 17 जून . एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने Tuesday को डीएनए मैच को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि अब तक 144 शवों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने Tuesday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दोपहर 12 बजे तक 144 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है.”
Monday को Ahmedabad सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया था कि Ahmedabad विमान दुर्घटना में मारे गए 64 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसके अलावा, 24 परिवार हमें सूचित करेंगे कि शव कब स्वीकार किए जाएंगे.
इससे पहले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने Ahmedabad विमान दुर्घटना से मिली वस्तुओं के बारे में अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सामान को इकट्ठा कर पीड़ित परिवारों को सौंपा जाएगा.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने Sunday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीशेयर किया था. उन्होंने लिखा, “दुर्घटनास्थल पर मिले प्रत्येक सामान को सावधानीपूर्वक एकत्र किया जाएगा, उसका दस्तावेजीकरण किया जाएगा और संबंधित परिवारों को सौंप दिया जाएगा. हमारी टीम इन व्यक्तिगत वस्तुओं का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए लगन से काम कर रही है और हम नागरिक उड्डयन विभाग के साथ मिलकर एक सुचारु और सम्मानजनक प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं.”
उल्लेखनीय है कि 12 जून को एयर इंडिया की Ahmedabad से लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. विमान में चालक दल के सभी 12 सदस्य और 230 यात्री सवार थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बची है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है. शेष 241 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल थे.
विमान में आग लगने के कारण उसमें सवार लोगों के शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण जरूरी हो गया था.
एयर इंडिया विमान हादसे में दोनों ब्लैक बॉक्स बरामद हो चुके हैं. इसके बाद जांचकर्ताओं ने जांच तेज कर दी है.
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर), जिसे आमतौर पर दूसरा ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, उसे मलबे के कॉकपिट भाग से निकाल लिया गया है. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर पहले ही बरामद कर लिया गया था.
–
एफएम/केआर