गुजरात विमान हादसे में अब तक 114 लोगों के डीएनए सैंपल का हुआ मिलान : हर्ष सांघवी

Ahmedabad, 16 जून . गुजरात के Ahmedabad में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद मृतकों के डीएनए का मिलान जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने डीएनए मिलान को लेकर ताजा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि 114 शवों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है.

हर्ष सांघवी ने Monday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Monday दोपहर 4 बजे तक की डीएनए रिपोर्ट के अनुसार, 114 शवों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है. बाकी शवों की पहचान प्रक्रिया जारी है.”

इससे पहले, Monday को Ahmedabad सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया था कि Ahmedabad विमान दुर्घटना में मारे गए 64 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसके अलावा, 24 परिवार हमें सूचित करेंगे कि शव कब स्वीकार किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि 12 जून को एयर इंडिया की Ahmedabad से लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. विमान में चालक दल के सभी 12 सदस्य और 230 यात्री सवार थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बची है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है. शेष 241 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल थे. विमान में आग लगने के कारण उसमें सवार लोगों के शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण जरूरी हो गया था.

एयर इंडिया विमान हादसे में दोनों ब्लैक बॉक्स बरामद हो चुके हैं. इसके बाद जांचकर्ताओं ने जांच तेज कर दी है.

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर), जिसे आमतौर पर दूसरा ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, उसे मलबे के कॉकपिट भाग से निकाल लिया गया है. फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर पहले ही बरामद कर लिया गया था.

एफएम/एकेजे