डीएमके सांसद कनिमोझी ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना

New Delhi, 25 अगस्त . डीएमके सांसद एमके कनिमोझी ने BJP MP अनुराग ठाकुर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने स्कूल के बच्चों से यह सवाल किया था कि चंद्रमा पर सबसे पहले कदम किसने रखा था और फिर जवाब दिया कि वह भगवान हनुमान थे.

कनिमोझी ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक सांसद और पूर्व Union Minister द्वारा स्कूली बच्चों से यह पूछना कि चांद पर सबसे पहले किसने कदम रखा था और जोर देकर कहना कि वह नील आर्मस्ट्रांग नहीं, बल्कि हनुमान थे, बेहद परेशान करने वाला है.”

उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “विज्ञान कोई मिथक नहीं है. कक्षाओं में युवाओं को गुमराह करना ज्ञान, तर्क और हमारे संविधान में निहित वैज्ञानिक सोच का अपमान है.”

कनिमोझी ने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “India का भविष्य जिज्ञासा को पोषित करने में निहित है, न कि तथ्यों को मिथकों से भ्रमित करने में.”

कनिमोझी के इस बयान पर social media पर बहस छिड़ गई है. कई लोग उनके समर्थन में हैं और कह रहे हैं कि शिक्षा को तर्क और वैज्ञानिक सोच पर आधारित रहना चाहिए, वहीं कुछ लोग इस विषय को संस्कृति बनाम विज्ञान के चश्मे से भी देख रहे हैं.

बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व Union Minister अनुराग ठाकुर ने Saturday को Himachal Pradesh में एक कार्यक्रम में छात्रों से कहा था कि भगवान हनुमान को अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति माना जा सकता है, और उन्होंने छात्रों से India की परंपराओं से जुड़ने के लिए पाठ्यपुस्तकों से आगे देखने का आग्रह किया था.

अनुराग ठाकुर ने Saturday को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा था, “पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री.”

वीकेयू/डीकेपी