सिवान, 22 मार्च . बिहार के सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव स्थित बालिका गृह से 13 किशोरियों के फरार होने का मामला सामने आया. इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी लड़कियां रात के अंधेरे में वार्डन और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गईं.
फरार लड़कियों की पहचान विभिन्न मामलों में बरामद की गई नाबालिगों के रूप में की गई है. इनमें से अधिकांश लड़कियां सारण और गोपालगंज जिलों की रहने वाली हैं. प्रशासन इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है, लेकिन अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है. इस पूरे मामले में जांच के बाद तीन लोगों की जिम्मेदारी तय की गई. सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने तीनों पर कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी लड़कियों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.
सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिवान के आश्रय गृह से 13 बच्चियां लापता हो गईं. हम लगातार बच्चियों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. एक बच्ची हमें मिल गई है, आठ बच्चियां अपने परिवार वालों के संपर्क में हैं. इनके परिवार वालों ने बताया कि बच्चियां सुरक्षित हैं और उनके संपर्क में हैं. बाकी चार बच्चियां भी उन फोन नंबरों के संपर्क में हैं, जिनसे उनकी बातचीत होती थी. इस तरह, कुल 13 बच्चियों का हमें पता चल रहा है, लेकिन अभी तक हम केवल एक को वापस ला पाए हैं.
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि इस मामले में हमने एक विशेष धावा दल का गठन किया है, जो हर बच्ची के घर जाकर उनके परिवारजनों से बात करने का प्रयास कर रहा है. पुलिस के सभी अधिकारी इस मामले में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अगले 12 से 18 घंटों में हम सभी बच्चियों को वापस ला सकेंगे. यह घटना एक बड़ी चूक है. हमने इस घटना की जांच कराई और तीन लोगों पर जिम्मेदारी तय की है. इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीएसके/