![]()
Lucknow, 24 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को अपने Governmentी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से 52 से अधिक फरियादी पहुंचे. सीएम योगी हर फरियादी के पास स्वयं पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए.
Chief Minister ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को निर्देशित किया कि वह पीड़ितों की शिकायतें सुनकर जनपद में ही उनका निस्तारण कराएं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी और कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान आर्थिक सहायता, अवैध कब्जे, बिजली, शिक्षा, Police आदि से जुड़ी शिकायतों से Chief Minister को अवगत कराया गया. जिस पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ Police अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह जनपद स्तर पर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण कराएं. जिलाधिकारी देखें कि जनपदों में सभी विभागों के द्वारा पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निर्धारित समयावधि में समाधान कराया जाए.
‘जनता दर्शन’ में गोरखपुर, शामली, झांसी, कन्नौज आदि जनपदों से पीड़ित पहुंचे थे. सभी ने अपनी समस्याओं से Chief Minister को अवगत कराया. जिस पर सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. Chief Minister ने कहा कि आमजन की सेवा और सुरक्षा ही Government का संकल्प है. Government हर जरूरतमंद की सहायता के लिए खड़ी है. Government के स्तर पर प्रदेशवासियों की हर उचित परेशानी का निरंतर निदान कराया जा रहा है और आगे भी कराया जाता रहेगा.
Chief Minister ने अधिकारियों से दो टूक में कहा है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. सबको न्याय और योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की.
सीएम ने सभी से नाम पूछा, चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ने करने को कहा. Chief Minister ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया.
–
विकेटी/एसके