डीएम सौरभ गहरवार ने केदारनाथ राजमार्ग का किया निरीक्षण, समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग,16फरवरी . बसन्त पंचमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. इसके बाद प्रशासन ने अब चारधाम यात्रा की तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है.

चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आते हैं. उन्हें कुछ परेशानियों से दो चार होना पड़ जाता है. यात्रियों की इन्ही परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी. इसके लिए रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने खुद अधिकारियों के साथ केदारनाथ राजमार्ग का निरीक्षण किया.

उन्होंने गौरीकुंड- गुप्तकाशी हाइवे को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए.साथ ही यहां लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नए पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश देने के साथ ही अवैध रूप से बनाई गई दुकानों और टीन शेड को हटाने के भी निर्देश दिये.

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने चारधाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए सारी व्यवस्थाओं को तय समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने धाम में आने वाले सभी पड़ावों का निरीक्षण करते हुए यात्रा मार्ग पर साफ सफाई के निर्देश दिए.

पार्किंग स्थलों पर प्राथमिक सुविधाओं के साथ पहाड़ी शैली में हट तैयार करने को भी कहा. पार्किंग स्थल एवं डंपिंग जोन में पौधे, फूल एवं उद्यानीकरण करने के लिए उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए. साथ ही त्रिजुगीनारायण मार्ग पर जीएमवीएन गेस्ट हाउस के समीप पार्किंग स्थल का कार्य जल्दी शुरू करने एवं घोड़े खच्चरों के लिए बन रहे आधुनिक शेड एवं हॉकरों के आवास का कार्य तत्परता से शुरू करने के भी आदेश दिए.

स्मिता/