भागलपुर में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के विशेष प्रेक्षक की हुई बैठक, डीएम ने दी जानकारी

भागलपुर, 30 अगस्त . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर के समीक्षा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक, निर्वाचन सूची भारत खेड़ा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विशेष प्रेक्षक को भागलपुर जिले में अवस्थित सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में जिले में कुल 2263 मतदान केंद्र थे. 1200 मतदाताओं के आधार पर 415 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2678 हो गई है.

भागलपुर में 11 लाख 12 हजार 155 पुरुष मतदाता, 10 लाख 46 हजार 58 महिला मतदाता एवं 104 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कुल 21 लाख 58 हजार 317 वोटर हैं. जेंडर रेशियो 947 एवं ईपी रेशियो 0.56 है.

उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 24 लाख 414 मतदाता थे और प्रारूप प्रकाशन में 21 लाख 55 हजार 802 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 10 हजार 458 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 45 हजार 237 एवं तृतीय लिंग मतदाता 107 हैं. उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6- 20544, प्रपत्र 7- 8705 एवं प्रपत्र 8- 20172 प्राप्त हुए हैं, जिनका निष्पादन किया जा रहा है.

विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में आप लोगों का सहयोग मिलता रहा. अगस्त के प्रथम सप्ताह में भी आप लोगों के साथ बैठक हुई थी और प्रकाशित प्रारूप में छुटे हुए मतदाता, मृतक मतदाता और अनुपस्थित मतदाता के संबंध में दावा आपत्ति देने के लिए अपील की गई थी, तीन दिन और शेष बचे हैं. काफी संख्या में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए और कोई गलत मतदाता रहना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदाता छूट गया है तो अभी भी तीन दिन शेष हैं, उनका प्रपत्र 1 सितंबर तक जमा करवा दें. 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन करेंगे तथा 30 सितंबर 2025 को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. ईआरओ क्षेत्र में जाकर जांच करेंगे और ऑर्डर पास करेंगे. उस आदेश के खिलाफ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास आपत्ति की जा सकेगी.

उन्होंने आगे कहा कि प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों की हर रोज की सूची ईसीआई की वेबसाइट पर डाली जाए. उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि प्रपत्र 6 सीधे ईआरओ के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त, Sunday की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक भागलपुर के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की उम्र 17 वर्ष 3 माह हो गई है तो उसे भी प्रपत्र 6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए. प्रपत्र 6 के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, वर्ष 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम होने का साक्ष्य तथा ‘हम भारत के रहने वाले हैं’ यह घोषणा पत्र संलग्न करना होगा.

डीकेपी/