दीपावली खाने-पीने के साथ मौज-मस्‍ती का समय : मानवी गगरू

मुंबई,1 नवंबर . अभिनेत्री मानवी गगरू ने कहा कि दीपावली का मतलब परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताना और खाने-पीने का लुत्फ उठाना है, भले ही इसके लिए उन्‍हें अपने खानपान में लापरवाही क्यों न बरतनी पड़े.

उन्होंने कहा, “दीपावली मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और यह हमेशा दोस्तों और परिवार के लिए रहा है.”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “आप तैयार होकर एक दूसरे के घर जाते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं, डांस करते हैं, ताश खेलते हैं. यह सब चीजें अपनों के साथ बस क्वालिटी टाइम बिताने का एक बहाना है. यह दिन मौज मस्‍ती के साथ खाने-पीने का लुत्फ उठाना है.”

मानवी ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया.

बता दें कि मानवी बहुत बड़ी एनिमल लवर है. उन्‍होंने अपने पेट के बारे में बात करते हुए कहा कि वह घर पर डरी हुई नहीं है, लेकिन जब हम उसे दीपावली के दौरान टहलाने के लिए ले जाते हैं, तो वह पटाखों के कारण थोड़ा चौंक जाती है. दीपावली को सुरक्षित रूप से मनाना आवश्यक है.”

आगे कहा, “मुझे मोमबत्तियां जलाना बहुत पसंद है, जो वास्तव में दीपावली के लिए अपने घर को सजाने का मेरा पसंदीदा हिस्सा है, लेकिन आपको इसमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है.”

दीपावली को मनाने के तरीकों के बारे में अभ‍िनेत्री ने बताया, “मैं अपने घर को रोशन करती हूं और इसे फूलों, दीयों और मोमबत्तियों से सजाती हूं. हम घर पर परिवार के साथ समय बिताते हैं, पूजा करते हैं और दोपहर में तैयार होना शुरू करते हैं. हम घर को सुंदर बनाने के लिए उसे साफ करने के साथ और पूजा से अपने दिन की शुरुआत करते हैं.”

अभिनेत्री ने 2007 में “धूम मचाओ धूम” से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें “टीवीएफ पिचर्स”, “टीवीएफ ट्रिपलिंग”, “मेड इन हेवन” और “फोर मोर शॉट्स प्लीज” जैसी सीरीज में देखा गया.

2019 में उन्होंने सनी सिंह के साथ एक कॉमेडी फिल्म “उजड़ा चमन” में एक प्लस साइज महिला का किरदार निभाया. उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ “शुभ मंगल सावधान” में काम किया है.

एमकेएस/