मुंबई, 6 दिसंबर . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपने पति विवेक दहिया के साथ अबू धाबी में छुट्टियां मना रहीं. अभिनेत्री, एआर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी शामिल हुईं. दिव्यंका ने सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं.
ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “अबू धाबी में हमें बहुत कुछ मिला, यहां पर हमें आनंद के साथ रोमांच और सहजता सब कुछ मिला. हम जल्द ही और भी बहुत सी चीजों के साथ वापस आएंगे.”
शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका और विवेक एक-दूजे के साथ समंदर किनारे खड़े होकर पोज देते नजर आए. एक वीडियो में दिव्यांका और विवेक बोट राइड करते नजर आए.
‘ये है मोहब्बतें’ अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी ने एक तस्वीर में अबू धाबी टीम की ओर से लिखा गया वेलकम नोट भी शेयर किया, इसमें लिखा है, “दिव्यंका और विवेक आपका अबू धाबी में स्वागत है. हम आपके यहां आने से बहुत उत्साहित और खुश हैं. हमें उम्मीद है कि आपको यहां पर पसंद आया होगा और आपको यहां कि सुविधाएं पसंद आई होंगी. फिर से स्वागत है.”
पर्सनल लाइफ इवेंट हो या शूटिंग सेट से जुड़े अपडेट, अभिनेत्री किसी भी मामले में पीछे नहीं रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं. अबू धाबी से पहले जोड़ा यूरोप में छुट्टियां मनाने गया था. उन्होंने अपनी छुट्टियों के दौरान स्विट्जरलैंड के इंटरलेकन में पैराग्लाइडिंग और मिलानो के स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे.
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शुरुआत रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में भाग लेने के साथ किया था. इसके बाद दिव्यांका ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में काम की थीं.
अभिनेत्री ‘खाना खजाना’, ‘नचले वे विद सरोज खान’, ‘जोर का झटका: टोटल वाइपआउट’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘नच बलिए 8’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं. अभिनेत्री सोनी लिव पर स्ट्रीम ‘अदृश्यम’ में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल की भूमिका में नजर आई थीं.
–
एमटी/