पुरानी यादों में खोईं दिव्यांका त्रिपाठी, अपनाया ‘ये है मोहब्बतें’ की इशिता का लुक

मुंबई, 10 मई . दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े सभी पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका मरून कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को आगे से स्टाइल करते हुए पीछे से खुला छोड़ा हुआ है. साथ ही कानों में बड़े झुमके पहने हुए हैं, जो उनके लुक में जान डाल रहे हैं. उनकी आंखों का काजल उनकी सादगी को बयां कर रहा है.

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, “याद है मुझे…बस…यूं ही. लुक और अहसास पुरानी यादें ताजा कर रहा है.”

बता दें कि इन तस्वीरों का लुक टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में उनके किरदार इशिता अय्यर से काफी मिलता-जुलता है. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों टीवी से दूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. अभिनेत्री सोनी लिव की सीरीज ‘अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं. यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है. अभिनेत्री की आखिरी रिलीज वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में भी दिखी थीं. वहीं, विवेक दहिया ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में दिखे थे.

रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेत्री ने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में काम किया था. अभिनेत्री ‘खाना खजाना’, ‘नचले वे विद सरोज खान’, ‘जोर का झटका: टोटल वाइप आउट’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘नच बलिए 8’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.

पीके/जीकेटी