पटना में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक, एक महीने में दूर होंगी सभी समस्याएं

पटना, 31 जुलाई . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओल्ड राजेंद्र नगर के हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. ऐसी घटना दोबारा नहीं घटे, इसके लिए जिन जगहों पर कोचिंग हब हैं, वहां की प्रशासन अलर्ट हो गई है. इसी को लेकर पटना में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

इस मीटिंग को लेकर पटना के नामी कोचिंग संचालक गुरु रहमान ने बताया कि जो 2010 का कोचिंग एक्ट है, उसके मापदंडों पर कौन खरा उतर रहा है, उसे लेकर सार्थक चर्चा हुई.

उन्होंने आगे बताया कि जिन कोचिंग संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है, अब तक उनका रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हुआ, इस पर भी बात हुई. इस मुद्दे पर जिला अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर सहित तमाम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक महीने में कोचिंग संस्थानों को जो दिक्कत आ रही है, उसका समाधान कर लिया जाएगा.

भीड़ दिखाकर छात्रों का एडमिशन लेने वाले कोचिंग संस्थानों को लेकर उन्होंने कहा कि जहां पर लोग भीड़ दिखाकर अपना स्टेटस मेंटेन करना चाह रहे हैं, उस पर डीएम की तरफ से नियंत्रण लगाने की बात की जा रही है. साथ ही जिला अग्निशमन अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द कोचिंग संस्थानों को सर्टिफिकेट प्रदान करें.

गुरु रहमान ने बताया कि बहुत ही खुशनुमा माहौल में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. तमाम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक महीने के अंदर जो भी दिक्कतें हैं, वह दूर हो जाएगी और पहले जो डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) जमा करना पड़ता था, उसके लिए भी प्रशासन की ओर से पोर्टल खोला जा रहा है. कुल मिलाकर जिला प्रशासन कोचिंग संस्थानों के हित में बात सोच रहा है.

एससीएच/एबीएम