भागलपुर, 6 दिसंबर . प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है. इस योजना के तहत पात्र परिवार सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. अब इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी जोड़ा गया है.
बिहार में इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए जिला स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने उन केंद्रों का निरीक्षण किया जहां पर ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने उन लोगों से भी बात की जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलना है. लोगों ने उन्हें योजना के तहत कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान पैसे मांगे जाते हैं. डीएम ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 3,200 से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं. सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाने हैं. हम इस पहल पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
वर्तमान में, भागलपुर इस मामले में पूरे बिहार में सबसे पिछड़ा जिला है. जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण प्रयास कर रहे हैं. उनकी कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप, हम अधिक संख्या में कार्ड बना रहे हैं. हम लोगों ने एक रणनीति बनाई है जिसके तहत एक माह के भीतर सभी को योजना के तहत कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. शुक्रवार को करीब तीन हजार से ज्यादा कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की कि कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है. सत्तर साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यहां आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
–
डीकेएम/एकेजे