भागलपुर, 15 जुलाई . भागलपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने Tuesday को समीक्षा भवन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर जो फॉर्म जमा किए गए हैं, उन्हें सही साक्ष्य के साथ भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीएलओ को साफ निर्देश है कि सही लोगों का नाम न छूटे और गलत लोगों का नाम न जुड़े. अगर किसी व्यक्ति के पास साक्ष्य नहीं है तो वह अपनी जमीन का कागजात, राशन कार्ड साक्ष्य के रूप में उपयोग कर सकता है. मृत लोगों का नाम एवं पलायन कर गए लोगों का नाम वहां की मतदाता सूची से हटा दें.
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से फॉर्म जमा करने और संग्रह करने में बीएलओ की मदद करें. बीएलए का सहयोग शहरी क्षेत्र में बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला अपना फॉर्म नहीं भर पा रही है तो फॉर्म भरने में बीएलओ उनका सहयोग करें. सभी लोग अपना फॉर्म सही तरह से भरकर साक्ष्य के साथ जमा करें, क्योंकि साक्ष्य नहीं रहने के कारण फॉर्म अपलोड करने में कठिनाई होती है.
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 2003 के बाद जिनके नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं. वे अपने फॉर्म के साथ अपने माता-पिता का डॉक्यूमेंट साथ में दें. अगर किसी महिला की नई शादी हुई है तो वह अपने मां-बाप का डॉक्यूमेंट नाम जुड़वाने के लिए साथ में दें.
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत Wednesday को भागलपुर जिला अंतर्गत सभी सरपंच एवं सभी मुखिया के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की जाएगी.
वहीं, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने 153- गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 152- बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्र क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से बीएलओ के द्वारा भरे जा रहे गणना प्रपत्र के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने गणना प्रपत्र के संदर्भ में बीएलओ को कई निर्देश दिए. साथ ही वे वहां गणना प्रपत्र अपलोड कर रहे कर्मियों को भी निर्देश दिए, ताकि तेजी से और सही तरीके से प्रपत्र अपलोड किया जा सके.
–
डीकेपी