अजमेर, 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के बांसवाड़ा दौरे के तहत आयोजित राज्य स्तरीय Chief Minister रोजगार उत्सव की कड़ी में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित भीमराव अंबेडकर सभागार में Thursday को जिला स्तरीय रोजगार समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.
कार्यक्रम में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, डिप्टी मेयर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर लोकबंधु सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से Governmentी नौकरी का इंतजार था, जिसके लिए उन्होंने वर्षों तक मेहनत की. युवाओं ने कहा कि भजनलाल Government के कार्यकाल में पारदर्शिता से भर्तियां हो रही हैं और उन्हें रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने Chief Minister भजनलाल और Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त किया.
युवाओं ने Prime Minister मोदी द्वारा बांसवाड़ा में हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई ट्रेनों को Rajasthan की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया. उनका कहना था कि इससे राज्यवासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी होगी और आमजन को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम में युवाओं के चेहरों पर नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी साफ झलक रही थी.
Prime Minister Narendra Modi के संबोधन में Rajasthan और देश को कांग्रेस द्वारा लूटे जाने वाले सवाल पर सुरेश सिंह रावत ने कहा कि टैक्स के माध्यम से कांग्रेस Government ने देश को लूटा है, लेकिन Prime Minister Narendra Modi ने GST की दरों को कम करके आम जनता को राहत पहुंचाई.
उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया. इसके अलावा अजमेर के लिए भी ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि यहां पर एक रिजर्व बांध बनने वाला है, जिसका शिलान्यास हुआ है. निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका लाभ जनता को मिलेगा. अजमेर में पानी की समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा.
लाभार्थी अंकिता जोशी ने से कहा कि नौकरी के लिए दो साल से तैयारी कर रही थी, अब जाकर सपना पूरा हुआ है. इसके लिए पीएम मोदी को बहुत बधाई. इसके अलावा पीएम ने प्रदेश को नई वंदे India ट्रेन की सौगात दी है. इससे कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.
वहीं, नियुक्ति पत्र पाने वाली लाभार्थी संगीता सैनी ने कहा कि मैं काफी समय से कनिष्ठ अनुदेशक की तैयारी कर रही थी. पांच साल की तैयारी के बाद अब नौकरी मिली. पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता के बारे में सोचा और कई योजनाओं को प्रदेश को समर्पित किया.
–
एएसएच/डीकेपी