जबलपुर में 25 मार्च से पुस्तक मेले का आयोजन, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया उद्देश्य

जबलपुर, 21 मार्च . मध्य प्रदेश के जबलपुर में जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है. कलेक्टर के नेतृत्व में 25 मार्च से गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में एक विशेष बुक बैंक की स्थापना की जाएगी.

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार, जबलपुर में लगभग चार लाख छात्र हैं. इनमें से दो लाख से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. परीक्षाओं के बाद इन छात्रों की पुरानी किताबें आमतौर पर रद्दी में बेच दी जाती हैं. यदि ये किताबें एकत्रित कर ली जाएं तो वे जरूरतमंद बच्चों के काम आ सकती हैं. यही वजह है कि बुक बैंक के लिए किताबें एकत्रित करने का काम किया जा रहा है.

घनश्याम सोनी ने से बात करते हुए पुस्तक मेले के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जबलपुर में पिछले साल भी पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था. हमारा उद्देश्य यह है कि छात्रों और अभिभावकों को एक ही जगह पर कम दरों पर पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की सामग्री उपलब्ध हो सके. किसी भी प्रकार की ऐसी कोई गतिविधि न हो कि उन्हें एक ही जगह से पुस्तकें, कॉपियां खरीदने के लिए बाध्य किया जाए या किताबों का अधिक मूल्य उनसे लिया जाए. इसलिए पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन पिछले साल भी किया गया था. इस साल पुस्तक मेला शहीद स्मारक पर 25 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का मकसद है कि सभी छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक अपनी जरूरत की पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की अन्य सामग्री सस्ते दामों पर खरीद सकें.

मेले में किस-किस स्कूल के कैंप लगाए जाएंगे, इस सवाल के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल के कैंप नहीं लग रहे हैं. पुस्तक, कॉपी विक्रेता, अन्य स्टेशनरी सामग्री जैसे- बैग, पेन आदि और अन्य जरूरी चीजों के विक्रेताओं के स्टॉल होंगे.

एफजेड/