उदयपुर (Udaipur). मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा शनिवार (Saturday) को गो वंश के सेवार्थ हरा चारा रचका वितरण केम्प सम्पन्न हुआ. संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मावन ने बताया कि सहसंस्थापिका कमला देवी के नेतृत्व में टीम ने रिको इंडस्ट्रीज़ एरिया स्थित शिव शंकर गौशाला में 500 पुली रचका पहुंचाया गया. जहां 300 से 400 गायों को संस्थान कार्यकर्ता प्रभारी कुलदीप सिंह, शीतल अग्रवाल, महिम जैन, राज कुमार और वीरेन्द्र सिंह ने अपने हाथों से गौवंश को चारा खिलाया. इस दौरान गौशाला के सम्पत लाल माहेश्वरी भी मौजूद रहें.
Check Also
7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी
सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …