गुरदासपुर, 13 फरवरी . पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव सहूर खुर्द में पंचायत की गली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति में सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वह गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह का छोटा भाई था.
बताया जा रहा है कि हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले लवप्रीत सिंह पर है. वह भारतीय सेना में जवान है और इस समय फरीदकोट में तैनात था. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था. वह वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है. पुलिस आरोपी का पता लगा रही है.
सरपंच गुरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पंचायती गली का निर्माण कराया जा रहा था. इस निर्माण को लेकर सोमवार को विवाद हो गया था. उस दिन उनके साथी गुरवंत सिंह पर हमला कर दिया गया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. बुधवार को जब उनका छोटा भाई निर्मल सिंह स्कूटी पर कलानौर, किसी काम से जा रहा था, तभी चक रोड के पास लवप्रीत सिंह और उसके अन्य साथियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोलियां कंधे और छाती पर लगीं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
परिजनों का कहना है कि अब भी उन्हें शूटरों द्वारा धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है. मृतक निर्मल सिंह का एक पांच वर्षीय बेटा सहप्रीत सिंह है.
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एसपी डी युगराज सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
पीएसएम/केआर