गाजियाबाद, 13 नवंबर . गाजियाबाद में खोड़ा थाना क्षेत्र के इंद्रा विहार में पड़ोसियों में स्कूट खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू के हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है. स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे थाना खोड़ा को सूचना मिली कि इंद्रा विहार क्षेत्र में पिता नन्हें और पुत्र सलमान को चाकू लगा है. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने नन्हें (50) को मृत घोषित कर दिया. सलमान (25) को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है.
उन्होंने बताया कि जाकिर और नन्हे के घर आमने-सामने है. नन्हे अपनी स्कूटी जहां खड़ी करता है वहां जाकिर की नाली का पाइप आ रहा है. जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. बुधवार को नन्हे ने फिर अपनी स्कूटी नाली के ऊपर खड़ी कर दी. इसको लेकर जाकिर ने आपत्ति जताई. उसने कहा कि स्कूटी खड़ी करने के कारण बार-बार नाली का पाइप टूट जाता है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
आसपास के लोगों ने विवाद शांत करवा दिया. आरोप है कि उसके बाद जाकिर ने अपने किसी जानकार को नन्हे के घर पर भेजकर उसके बेटे सलमान के रिश्ते की बात के लिए गली के नुक्कड़ पर बुलाया. वहां पहले से जाकिर के चार लड़के और कुछ जानकर खड़े थे. जहां फिर विवाद हुआ और उसके बाद हाथापाई होने के बाद दूसरे पक्ष ने नन्हे और सलमान पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में नन्हे की मौत हो गई है, वहीं सलमान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. नन्हे कबाड़ का काम करता है, वहीं जाकिर का गैस सिलेंडर का काम है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.
–
एफजेड/