नई दिल्ली, 3 दिसंबर . भारतीय नौसेना के वीर जवानों के शौर्य और सशस्त्र बल के सम्मान में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी.
1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने 4 दिसंबर को ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के अंतर्गत पाकिस्तानी सेना पर एक बड़ा और सफल हमला किया था.
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बेहद सफल नौसैनिक कार्रवाइयों की याद में 1972 से हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
नौसेना प्रमुख ने बताया कि 4 दिसंबर 1971 को एक बेहद सफल हमले में हमारी मिसाइल नौकाओं ने पाकिस्तानी नौसेना को काफी नुकसान पहुंचाया था. साथ ही यह ऑपरेशन में भाग लेने वाले अधिकारियों और नाविकों की वीरता, साहस और सरलता को याद करने का भी समय है.
राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 दिसंबर को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति पुरी के ‘ब्लू फ्लैग बीच’ पर नौसेना दिवस समारोह और परिचालन प्रदर्शन में भाग लेंगी. नेवी डे में भारतीय नौसैनिक एयरक्राफ्ट, समुद्री जहाज, हेलीकॉप्टर, सबमरीन व वैसल ओडिशा स्थित पुरी के ‘ब्लू फ्लैग बीच’ पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे.
इस समारोह में भारतीय नौसेना के 15 युद्धपोत, 40 से अधिक विमान, रक्षा उपकरण व आधुनिक हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे. नौसेना के जवान इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इसके साथ ही नौसैनिक पनडुब्बियां और मरीन कमांडो भी नौसेना दिवस समारोह का हिस्सा होंगे.
नौसेना दिवस की तैयारी में मंगलवार को पुरी के बीच पर फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन किया गया. नौसेना का कहना है कि इस महत्वपूर्ण समारोह का समापन पूर्वी नौसैनिक कमान के बैंड द्वारा किया जाएगा. नौसेना का बैंड बेहतरीन पारंपरिक बीटिंग रिट्रीट की प्रस्तुति देगा. नौसेना दिवस पर इस वर्ष आधुनिकतम ड्रोन और विश्व स्तरीय लेजर शो का भी आयोजन होने जा रहा है.
इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. नौसेना दिवस पर एक विशेष सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर आधुनिक उपकरणों, हथियारों और जवानों के प्रदर्शन से नौसेना की शक्ति, तत्परता एवं तैयारी का प्रदर्शन किया जाएगा.
–
जीसीबी/