![]()
Patna, 14 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में बिहार चुनाव की काउंटिंग से पूर्व सत्तू पराठा सहित अन्य पकवान बनना शुरू हो गया है. पकवान बनाने में जुटे लोगों का कहना है कि अभी हमने ब्रेकफॉस्ट बनाया है और इसके बाद लंच बनाएंगे.
पकवान बनाने में जुटे मनोज ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम सत्तू का पराठा, बैंगन का चोखा और मिठाई बना रहे हैं. सत्तू के पराठे के बिना हमारा यह व्यंजन अधूरा रहेगा. यह हमारे बिहार के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है.
इससे पहले, राजधानी Patna स्थित मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की जीत के लिए Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की तस्वीर के सामने दूध से अभिषेक किया था.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की तस्वीर को आरती दिखाते हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की दुआ मांगी. कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे. इस चुनाव में 67.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो कि 1951 से सबसे ज्यादा है. जल्द ही नतीजों की घोषणा होने वाली हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रही है.
–
एसएचके/वीसी