New Delhi, 8 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को रूस के President व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की.
बातचीत के दौरान President पुतिन ने Prime Minister मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी. Prime Minister मोदी ने विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करने के लिए President पुतिन का आभार व्यक्त किया और India की यह स्थायी नीति दोहराई कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए.
दोनों नेताओं ने भारत-रूस के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. साथ ही, आपसी द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा भी की.
Prime Minister मोदी ने President पुतिन को India आने के लिए आमंत्रित किया है, जब 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
Prime Minister मोदी ने एक्स पर भी बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मेरे मित्र President पुतिन से बहुत ही अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई. यूक्रेन को लेकर हालिया घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. हमने द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस वर्ष के अंत में India में President पुतिन की मेजबानी की प्रतीक्षा है.”
बता दें कि रूस के President की आखिरी India यात्रा 6 दिसंबर, 2021 को हुई थी, जब वह 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए New Delhi आए थे.
वहीं, Prime Minister Narendra Modi ने पिछले वर्ष रूस के दो अहम दौरे किए. जुलाई में उन्होंने 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया और फिर अक्टूबर में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.
इन दौरों और बैठकों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए निरंतर संपर्क में हैं.
–
डीएससी/