भागलपुर, 6 अप्रैल . झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे रविवार को बिहार में अपने पैतृक आवास भागलपुर के भवानीपुर पहुंचे. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान इलाके में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.
निशिकांत दुबे ने से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में विक्रमशिला महाविहार परिसर में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. सांसद दुबे ने कहा कि विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पीरपैंती पावर प्लांट और बटेश्वर कटरिया रेल खंड जैसी परियोजनाओं का निर्माण तय हो चुका है, और उनका प्रयास रहेगा कि पीएम मोदी के हाथों इनका शिलान्यास जल्द ही किया जाए.
भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार दोनों स्तरों पर, केंद्र और राज्य, इस इलाके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के साथ-साथ गंगापुर में सीमेंट प्लांट लगाने और अन्य उद्योगों की स्थापना की योजना बनाई जा रही है. इस क्षेत्र में विकास से संबंधित कई अहम कदम उठाए गए हैं, जिसमें बिहार सरकार ने इस बजट में तिरुपति में थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की घोषणा की है.
उन्होंने भागलपुर और आसपास के इलाकों के विकास की बात करते हुए कहा कि भागलपुर का क्षेत्र पहले काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब इसमें तेजी से बदलाव हो रहा है. आने वाले समय में यहां विभिन्न पुलों के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. जैसे मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज और राजमहल में पुलों का निर्माण होने वाला है, जिससे गंगा नदी पार करना और अधिक सुगम हो जाएगा.
सांसद ने यह भी कहा कि जब सभी जिलों का विकास होगा, चाहे वे झारखंड के हों या बिहार के, तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र में समग्र विकास होगा. उन्होंने इस संदर्भ में रेल कनेक्टिविटी, सड़क पुल, शिक्षा संस्थान, विश्वविद्यालयों और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का जिक्र किया. साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस इलाके में बेहतर सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
निशिकांत दुबे ने बिहार और झारखंड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के बारे में कहा कि यदि गोड्डा से रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, तो इसका लाभ दोनों राज्यों को मिलेगा. आगामी चुनावों में विकास के मुद्दे पर वोटिंग होगी और लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका वोट सही दिशा में जाए.
सांसद ने कहा कि मखाना उत्पादक क्षेत्रों के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान किया गया है, जो स्थानीय उत्पादकों को बेहतर समर्थन देगा.
–
पीएसएम/एकेजे