उद्योग समागम 2025 की चर्चा भारत के औद्योगिक इकोसिस्टम को मजबूत बनाने पर रही केंद्रित : पीयूष गोयल

New Delhi, 11 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Tuesday को अलग-अलग राज्यों के उद्योग और वाणिज्य मंत्रियों और Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव की उपस्थिति में उद्योग समागम 2025 की अध्यक्षता करने की जानकारी दी.

Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उद्योग समागम 2025 की यह चर्चा कोऑपरेटिव फेडरलिज्म पर केंद्रित थी. इसके अलावा, चर्चा इनोवेटिव डेवलपमेंट मॉडल, कानूनों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, ट्रांसफॉर्मेटिव जन विश्वास एक्ट और ईज-ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए India के औद्योगिक इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर केंद्रित थी.”

Union Minister गोयल ने आगे कहा कि क्वालिटी को लेकर आश्वासन, सस्टेनेबिलिटी और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस कार्यक्रम ने India की पूरी औद्योगिक क्षमता को पेश करने और एक आत्मनिर्भर विकसित India बनाने के सामूहिक संकल्प की पुष्टि की.

इस कार्यक्रम को लेकर उत्तराखण्ड के इंफोर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट की ओर से एक्स हैंडल पर जानकारी दी गई कि राज्य को व्यापार सुधार कार्य योजना बीआरएपी 2024 के अंतर्गत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उत्तराखण्ड के इंफोर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट ने एक्स पर लिखा, “New Delhi में आयोजित उद्योग समागम 2025 में बीआरएपी 2024 के अंतर्गत उत्तराखण्ड के बेहतरीन प्रदर्शन को मान्यता देते हुए इस पुरस्कार की घोषणा की गई.”

उत्तराखण्ड डीआईपीआर ने आगे बताया कि Union Minister पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखण्ड Government के उद्योग सचिवविनय शंकर पांडेय और महानिदेशक एवं आयुक्त (उद्योग) डॉ. सौरभ गहरवार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उपस्थित रहे.

इससे पहले, Union Minister गोयल 22वें सीआईआई एनुअल हेल्थ समिट का हिस्सा बने. Union Minister गोयल ने कार्यक्रम में कहा कि केंद्र द्वारा उठाए गए कई बड़े कदमों के साथ India के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण लाभ मिल रहे हैं. उन्होंने इन कदमों में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST को 18 प्रतिशत से शून्य करने और मेडिकल डिवाइस, कैंसर देखभाल दवाओं और कई आवश्यक दवाओं पर शुल्क कम करने के रूप में गिनवाया.

एसकेटी/