हमारी सरकार के काम की चर्चा चौपालों और दुकानों तक, विपक्ष निराशा से ग्रस्त : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 13 मार्च, . हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने राज्य को मजबूती से आगे बढ़ाया है और इसकी चर्चा अब हरियाणा की चौपालों और दुकानों तक हो रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने हर नागरिक तक अपनी योजनाओं को पहुंचाया है और विपक्ष को इसकी पीड़ा हो रही है.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, “राज्यपाल के अभिभाषण में कोई भी तथ्यहीन बात नहीं थी. मेरा फर्ज बनता था कि मैं विपक्ष की बातों का जवाब दूं. राज्यपाल के पद की गरिमा का सम्मान किया जाना चाहिए.”

सीएम सैनी ने कहा कि जब विपक्ष ने अपनी बात रखी, तो उन्हें भी मेरी बात सुननी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरी बात प्रदेश के लोगों ने सुनी है, यही कारण है कि आज वे बाहर हैं और बाहर ही रहेंगे. विपक्ष निराशा में है. अभी तो वे (चुनावी हार से) उबरे भी नहीं थे कि फिर से मुर्छित हो गए हैं. वे 2029 तक सत्ता में आने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन लोग समझ चुके हैं कि ये नेता विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं हैं. हमारी सरकार हर व्यक्ति की भलाई के लिए काम कर रही है और विपक्ष की आलोचनाओं से सरकार का कोई नुकसान नहीं होगा. एक चाय वाला कैसे हमारे सामने बोल सकता है, एक गरीब किसान का बेटा हमारे सामने कैसे बोल सकता है, यह कांग्रेस पार्टी का अहंकार है.”

रोहतक पीर-बोधि मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “हमने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है. समिति का गठन कल किया गया और इसका नेतृत्व रोहतक और करनाल के डिवीजनल कमिश्नर कर रहे हैं, साथ ही रोहतक के डीसी इसके सदस्य हैं. संबंधित भूमि के बारे में चिंता जताए जाने के बाद समिति का गठन किया गया. शुरुआत में रिकॉर्ड से पता चला कि यह भूमि वक्फ बोर्ड की है, जिसमें तालाब का कोई आधिकारिक उल्लेख नहीं है. हालांकि, किसान इसे कृषि उद्देश्यों के लिए पट्टे पर इस्तेमाल कर रहे थे.”

एकेएस/एकेजे