राम मंदिर के निर्माण व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोकसभा में चर्चा शुरू

नई दिल्ली, 10 फरवरी . राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन राम मंदिर पर नियम 193 के तहत लोकसभा में यह विशेष चर्चा हो रही है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम 193 के तहत राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सदन में विशेष चर्चा होने की जानकारी देते सदन में कहा कि आज महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही है, ऐतिहासिक महत्व के विषय पर चर्चा हो रही है.

भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने राम मंदिर पर चर्चा का प्रस्ताव पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं है, भगवान राम सबके हैं, भगवान राम हम सबके पूर्वज भी हैं और हम सबके लिए प्रेरणा भी हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक काम के बारे में इस महान सदन में प्रस्ताव रखना उनका बहुत बड़ा अहोभाग्य है.

एसटीपी/