![]()
Lucknow, 30 अक्टूबर . BJP MP और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपChief Minister दिनेश शर्मा ने एसआईआर, बिहार चुनाव और छठी मैया पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है.
BJP MP दिनेश शर्मा ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि यह चुनाव आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है, जो पिछली कांग्रेस Governmentों के दौरान भी कई बार की गई है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की एक सामान्य प्रक्रिया है. कांग्रेस की Governmentों के समय में भी यह कई बार हो चुका है. पिछली बार एसआईआर 2003 में हुआ था. 2003 को आधार बनाकर इस बार किया जा रहा है. आपको करना चाहिए था, आपने किया नहीं. अब भाजपा कर रही है.
एसआईआर को लेकर दिनेश शर्मा का विपक्ष से सवाल, क्या आप रोहिंग्या और घुसपैठियों के साथ हैं?
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि इससे आपको क्या आपत्ति है? रूल बनाया आपने, वर्णन हुआ संविधान में, पारदर्शी और फेयर चुनाव चाहती है जनता. इन सारी चीजों के अनुपालन में अगर चुनाव आयोग एसआईआर के द्वारा वोटर लिस्ट को संशोधित कर रहा है तो इसमें गलत क्या है?
BJP MP ने विपक्ष से सवाल किया कि आखिर आप क्या चाहते हैं…जो मरे हुए लोग हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में हों? क्या आप चाहते हैं कि जो लोग प्रदेश से जाकर कहीं और बस गए, उनके नाम वोटर लिस्ट में हों? क्या आप चाहते हैं कि रोहिंग्या और घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हों? तो आपकी यह चाहत पूरी होने वाली नहीं है. दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनाव कराता है, तो आपको विपक्ष के दायित्वों का पालन करना चाहिए. आपको अपने समय में किए गए काम से इसकी तुलना करनी चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव के हर घर में एक व्यक्ति को Governmentी नौकरी के वादे पर BJP MP दिनेश शर्मा ने कहा कि वे केवल झूठ फैलाने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 3.16 लाख करोड़ का बजट है और आप 6 लाख करोड़ का वेतन देने की बात करते हैं. आप झूठ बोलते हैं. झूठ मत फैलाओ, बिहार के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. उनको बरगलाया नहीं जा सकता.
छठी मैया को लेकर दिए बयान पर BJP MP ने कहा कि राहुल गांधी को हिंदू संस्कृति की जानकारी नहीं है. छठी मैया के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं है.
–
एमएस/वीसी