संगम विहार से फिर उम्मीदवार बने दिनेश मोहनिया, पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतने का दावा

नई दिल्ली, 15 दिसंबर . दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने संगम विहार से एक बार फिर दिनेश मोहनिया को अपना बनाया उम्मीदवार बनाया है. फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर दिनेश मोहनिया ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया.

संगम विहार से एक बार फिर टिकट मिलने पर दिनेश मोहनिया के प्रशंसकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने भी पार्टी के तमाम लोगों का धन्यवाद किया.

दिनेश मोहनिया ने उनपर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि इस सीट से मैं चौथी पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि जनता का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिलेगा. पिछली बार से अधिक वोटों से हम इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में आश्वस्त तो कोई भी नहीं होता. फिर भी मुझे भरोसा था कि पार्टी मुझ पर भरोसा रखेगी. इसके लिए मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्हें एक बार फिर मुझ पर विश्वास जताया. हम जनता की अदालत में जाएंगे और पिछले 10 सालों में जो जनता की सेवा की है उसकी के आधार उनसे वोट मांगेगे. पूरा विश्वास है कि जनता प्यार और भरोसा बनाए रखेगी. हम पहले से ज्यादा अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे.

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमारी टक्कर हमसे ही है. क्योंकि हमने हमेशा से कहा है कि हमने काम किया है तो वोट दीजिए. इस बार भी मैं जनता के बीच जाकर कहूंगा कि अगर 10 साल मैंने आपकी सेवा की है तो फिर पांच साल में मौका दीजिए. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी जनता भरपूर प्यार और आशीर्वाद देगी और हम पहले से भी बेहतर परिणाम हासिल करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि काम हमेशा बाकी रहते हैं, लेकिन जनता को यह भी देखना चाहिए कि कितने काम हुए हैं. संगम विहार में जितना काम पिछले दो टर्म में हमने किया है, उतना काम पिछले बीस से तीस सालों में भी नहीं हुआ. इन्हीं कामों के आधार पर मैं जनता के बीच जाऊंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का प्यार और आशीर्वाद देगी.

बता दें कि साल 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालका जी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया है.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

एफजेड/