New Delhi, 27 जून . नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने Friday को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-Actor के समर्थन में बयान दिया. उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें “माटी का सपूत” और “सच्चा देशभक्त” करार दिया.
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो चुकी है. गत 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें Pakistanी Actress हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया. फिल्म में Pakistanी कलाकार को कास्ट करने के चलते social media पर विरोध शुरू हो गया.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है, “आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है. हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं.”
फेडरेशन ने India Government से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जाए.
जब एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर इम्तियाज अली से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है. वह माटी के सपूत हैं. आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं. कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं.”
उन्होंने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते. ‘फेकनेस’ के साथ वह कुछ नहीं करते. अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि ‘मैं हूं पंजाब’ और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं.
इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि किसी कलाकार को फिल्म में कास्ट करना सिर्फ Actor का निर्णय नहीं होता. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कास्टिंग कैसे हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के अंदर देश के लिए बहुत प्रेम है. जो लोग उसके अंदर की सच्चाई को देख पाएंगे, वह उसे समझ भी पाएंगे.”
–
पीएसके/एकेजे