दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

Mumbai , 4 सितंबर . पिछले कुछ दिनों से पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश, और Himachal Pradesh में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. वहां पर नदियां उफान पर हैं. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हैं. हालांकि बाढ़ की वजह से पांजब के हालात ज्यादा खराब हैं और यहां स्थिति भयावह होती जा रही है.

खासकर पंजाब में बाढ़ ने खूब तबाही मचाई है. तकरीबन पंजाब के सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. संकट की इस घड़ी में कुछ लोग आगे बढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. वहीं social media के जरिये सेलेब्रिटी भी उनकी मदद करने की लगातार अपील कर रहे हैं.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लोगों से बड़ी संख्या में आगे आने और लोगों की मदद करने की अपील की है.

इस वीडियो में दिलजीत कहते हैं, “नमस्कार, आज मैं हिंदी भाषा में बात करूंगा ताकि सब तक पहुंच जाए. पंजाब के हालात बाढ़ की वजह से बहुत खराब हैं. लोगों के घर बह चुके हैं, फसलें तबाह हो चुकी हैं, पशु भी मारे गए हैं, और लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो चुकी हैं. पंजाब जख्मी है, पर हारा नहीं है. हम पंजाब में जन्मे हैं और हमें पंजाब की गोद से ही विदा होना है.”

उन्होंने आगे लिखा, “जितने भी पीड़ित परिवार हैं, हम सब उनसे कहना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं. ऐसा नहीं है कि राशन आदि देकर हम उनसे किनारा कर लेंगे. जब तक उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं आ जाती, हम सब उनके साथ हैं. जितने भी लोकल एनजीओ और समाचार वाले हैं, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. पंजाब के नौजवान भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. मैं उन सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. मेरे बहुत से दोस्त हैं जो मदद करना चाहते हैं. हम मिलकर इस कठिन समय का सामना करेंगे. पंजाब कई बार मुसीबत में पड़ा है, हर बार वह बाहर निकल गया है. मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि हम सब मिलकर इस संकट से जल्द से जल्द बाहर आ जाएं.”

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार सेलेब्स आगे आ रहे हैं. इससे पहले सोनू सूद ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजना शुरू कर दिया है.

जेपी/जीकेटी